0
0
भैरव वैलनेस पैक
हमारा शरीर 270 हड्डियों से बना है और ये हड्डियाँ एक दूसरी से जुड़ी हुई हैं। इसकी वजह से ही हम अपने हाथ-पैर और शरीर को मोड़ सकते हैं। लेकिन इन जोड़ों में कई बार दर्द की समस्या उत्पन्न हो जाती है। जिसे आयुर्वेद में वात- दोष (अर्थराइटिस ) कहा जाता है, जो कि पीठ दर्द, जोड़ों के दर्द, स्पांडिलाइटिस, रियूमैटिज़्म, ऑस्टियोआर्थराइटिस, कार्टिलेज का फटना या कार्टिलेज का घिस जाना आदि सम्मिलित है।
जोड़ों का दर्द किन कारणों से होता है?
जोड़ों का दर्द होने के काफी सारे कारण होते हैं, इसलिए इसके किसी सटीक कारण पता लगाना काफी मुश्किल है।
इसके बावजूद, इस समस्या पर किए गए अध्ययनों से स्पष्ट है कि जोड़ा का दर्द के संभावित कारण निम्नलिखित हो सकते हैं-
चोट लगना- जोड़ों का दर्द होना का प्रमुख कारण चोट लगना है। ऐसा अंदरूनी चोट लगने पर ही होता है,
स्पांडिलाइटिस एक प्रकार का गठिया रोग है. इसमें कमर से दर्द शुरू होता है और पीठ और गर्दन में अकड़न के अलावा शरीर के निचले हिस्से जांघ, घुटना व टखनों में दर्द होता है. रीढ़ की हड्डी में अकड़न बनी रही है. स्पांडिलाइटिस में जोड़ों में इन्फ्लेमेशन यानी सूजन के कारण असह्य पीड़ा होती है.
जोड़ों के बीच का ग्रीस या तरल पदार्थ का खत्म होना- कार्टिलेज का फटना या कार्टिलेज का घिस जाना से भी जोड़ों का दर्द लोगों को भी हो सकता है, जिनके जोड़ों के बीच का ग्रीस खत्म हो जाता है। जोडों के बीच का ग्रीस का मुख्य काम जोड़ों की कार्य क्षमता को बनाए रखना लेकिन जब ये समाप्त हो जाता है, तो यह जोड़ों का दर्द जैसी समस्याओं का कारण बनता है।
हड्डियाँ में आप को आपको जोड़ों का दर्द , खिंचाव, चलने- फिरने में दिक्कत, अकड़न आना, सूजन और दर्द हो तो समझिए आपको इसका उपचार कराना चाहिए।
अर्थराइटिस आज-कल सभी आयु वर्ग के लोगों में तेज़ी से बढ़ रहा है। यह अब सिर्फ वरिष्ठ नागरिकों तक ही सीमित नहीं है। भैरव वैलनेस पैक, जो इन समस्याओं से लड़ने में आपकी मदद करें और आपको जल्द राहत दिलायें।
भैरव वैलनेस पैक क्या है ?
भैरव वैलनेस पैक में आप को मिलता है भैरव कैप्सूल्स, भेरव दर्द निवारक तेल, भैरव दर्द निवारक लेप. आयुर्वेद में जोड़ों में दर्द का जड़ी-बूटियों के बहुत से फायदे बताये गये हैं। यदि आप जोड़ों या घुटनों के दर्द से परेशान हैं तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है।
भैरव कैप्सूल्स कैसे काम करते हैं :
भैरव कैप्सूल्स मेथी, वंशलोचन, चोपचीनी, शुद्ध गुगल कूलंट, तिरकाटू, नारियल जैसी खास जड़ी-बूटियों के सत्व से बना है
मेथी में एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं। ये गुणकारी तत्व जोड़ों की सूजन को कम करके अर्थराइटिस और ऑस्टियोआर्थराइटिस के दर्द से राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं। मेथी में आयरन, कैल्शियम और फास्फोरस भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इसलिए, मेथी के औषधीय गुण से हड्डियों व जोड़ों को जरूरी पोषक तत्व मिलते हैं, जिससे हड्डियां स्वस्थ व मजबूत रह सकती हैं मेथी के बीजों में गुणकारी तत्व एस्ट्रोजेन पाए जाते हैं। जो शरीर एस्ट्रोजेन कमी दूर करता है खासकर गठिया या आर्थराइटिस में, जो एस्ट्रोजेन की कमी से होने वाली एक बीमारी है।
चोपचीनी में वात का शमन करने का गुण पाया जाता है। इसका सेवन करने से आमवात (गठिया) में लाभ होता है। जब शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा का बढ़ जाती है तो जोड़ों में दर्द होने लगता है। बढ़ी हुई यूरिक एसिड को नियंत्रण में लाने के लिए चोपचीनी का प्रयोग करना उत्तम होता है। चोपचीनी कब्ज, गैस, शरीर दर्द, गठिया, सूजन आदि जोड़ों की समस्याएं को ठीक करता है।
वंशलोचन एक प्राकृतिक कैल्शियम है, शीत गुण पाए जाने के कारण यह शरीर में शीतलता बनाने में भी मदद करता है। कमजोर हड्डियों और मांसपेशियों के दर्द के लिए ये अत्यंत लाभकारी है।
शुद्ध गुग्गुल को सदियों से औषधीय के रूप में यूज किया जा रहा है। गुग्गुल वात, पित, कफ और अर्श नाशक होता है। इसके अलावा इसमें सूजन और जलन को कम करने के गुण भी होते हैं। गुग्गुल में मौजूद इन्फ्लेमेशन गुण दर्द और सूजन में राहत देने में मदद करता है। इसके अलावा यह शरीर के तंत्रिका तंत्र को मजबूत बनाने में भी बहुत मदद करता है। गुग्गुल में विटामिन, एंटीऑक्सिडेंट, क्रोमियम जैसे अनेक घटक होते हैं। जोड़ों का दर्द, शरीर में वात दोष के बढ़ने के कारण होता है। गुग्गुल इस दर्द से राहत दिलाने में फायदेमंद होता है। गुग्गुल में वात को कम करने की क्षमता होने के कारण दर्द और सूजन को दूर करने में सहयोग देता है। गुग्गुल में वात शामक एवं बल्य गुण होने के कारण यह हड्डियों को बल प्रदान करता है।
इन सब जड़ी-बूटियों का मिश्रण पीठ दर्द, जोड़ों के दर्द, रियूमैटिज़्म, ऑस्टियोआर्थराइटिस, स्पांडिलाइटिस कार्टिलेज का फटना या कार्टिलेज का घिस जैसे वात संबंधी बीमारियों से राहत दिलाने में मदद करती है।
भैरव दर्द निवारक तेल
आयुर्वेद में जड़ी-बूटियों से बने तेल से मालिश करने के बहुत से फायदे बताये गये हैं. शुद्ध गुग्गुल रेवंदचीनी, कलौंजी से बना भेरव दर्द निवारक तेल गठिया का दर्द और शरीर के अंदर और त्वचा पर सूजन को दूर करने में मदद कर करता हैं।
इससे जोड़ो में चिकनाई आती है, जकड़ाहट दूर होती है, दर्द व सूजन में आराम मिलता है। वात, जोडो का दर्द, नसों के दर्द, सायटिका खिंचाव, घूंटने की सुजन, कमर का दर्द, भीतरी चोट, मोच आदि के लिए भैरव मालिश तेल का मालिश करने से आराम पहुंचता है। शरीर के किसी भी हिस्से का दर्द दूर करने के लिए यह ऑइल बेस्ट है। रोज़ाना कुछ देर मसाज से चंद दिनों में ही आपके दर्द में आराम हो जाएगा। 100% केमिकल फ्री है
भैरव दर्द निवारक लेप
भैरव लेप अपने आप में अनोखा है. यह हर प्रकार के दर्द, पीड़ा, सूजन, चोट से उत्पन्न सूजन, आकस्मिक आघात या ऊंचाई गिरने के कारण, पीठ के दर्द, मोच रियूमैटिक दर्द इत्यादि में असरदार है.
कैसे भैरव वैलनेस पैक इस्तेमाल करें ?
भैरव कैप्सूल्स दिन में दो बार 1 या 2 कैप्सूल खाने के1 घंटा बाद ले
भैरव दर्द निवारक तेल 5 - 10 मिली. तेल हाथ में लेकर दिन में दो से तीन बार असरग्रस्त जगह पे हलके हाथों से मालिश करे।
भैरव दर्द निवारक लेप 10ग्राम ( 1 पूरा पाउच) भैरव लेप एक प्लेट/बर्तन में निकालें. इसे थोड़े से गुनगुने पानी में मिलाकर पर्याप्त हिस्से पर मलने लायक पेस्ट तैयार करें. रात को सोने से पहले इसे दर्द वाली जगह पर लगा ले उसके ऊपर औषधिक रूई या कपड़े/गॉज़ की पट्टी लपेट अच्छे से बान्द दे और सुबह में गरम पानी धो कर भैरव दर्द निवारक तेल से मालिश करे।
सर्वोत्तम परिणाम के लिए 3 माह का पूरा कोर्स करे.
भैरव वैलनेस पैक 100 % सुरक्षित आयुर्वेदिक उपचार है।
परेज : खट्टी, वायु प्रकोप करनेवाली चीजे, ठंडे या नशीले पदार्थों का उपयोग न करे।
ज्यादा आराम के लिये हल्का, आसानी से पचने वाला खाना खायें। तैलीय और अस्वस्थ आहार न लें। लंबे समय तक पूरी राहत पाने के लिये साथ में भैरव कैप्सूल्स/ तेल/लेप एक साथ इस्तेमाल का सुझाव दिया जाता है।
SEND US A MESSAGE
GET IN TOUCH
DIRECT CONTACT
AVAILABILITY
Monday - Saturday
(8:00AM - 8:00PM)
What Our Customers Said?
I have suffered from high cholesterol for quite some time now. I came to know about Clear Heart online. I therefore tried it. I was amazed by its effective results.
It is such a fabulous product I recommend everyone with high BP and cholesterol should use and see the difference in 2-3 months. Totally herbal unique formula.
Words aren't enough to show my gratitude towards Clear Heart Liquid & Clear Heart Plus. Thank you for coming up with such amazing Ayurvedic medicines.
Thank you, Vinners Healthcare, for making my heartfeel healthy. Recently I was diagnosed with heart blockages. At the age of 48, heart problems are scary. But Clear Heart Remedy gave me a hearty respite again.